Rajasthan PTET 2024 Exam Preparation: पीटीईटी 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करे इसके बारे में हम आपको इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है| राजस्थान पीटीईटी 2024 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह लेख काफी बेहतरीन होने वाला है क्युकी हम आज के इस लेख में आप लोगो को बताने वाले है की आप किस तरह से अभी से पीटीईटी 2024 की तैयारी शुरू करके अपनी मनपसंद कॉलेज में आपका एडमिशन हो सके| हम आज एक इस लेख में राजस्थान पीटीईटी 2024 की तैयारी से जुडी टॉप सीक्रेट ट्रिक बताने वाला हु जिससे आप इस वर्ष 400 से ज्यादा अंक परीक्षा में प्राप्त कर सकते है| पोस्ट शुरू करने से पूर्व में आप लोगो को बताना चाहूँगा की आप हमारी पोस्ट में बताये गए तरीके से तैयारी करते है तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलने के संभावना है|
PTET 2024 Exam Preparation
पीटीईटी 2024 की तैयारी कैसे करनी है इसके बारे में बताने से पूर्व हमें यह जान लेना आवश्यक है की पीटीईटी है क्या है और इसकी परीक्षा देने से क्या होता है| पीटीईटी का पूर्ण रूप प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट है और इसकी परीक्षा वह विधार्थी देते है जिन्हें टीचिंग विभाग में जाना हो, अध्यापक बनने से पूर्व उम्मीदवार को 2 वर्षीय पीटीईटी और 4 वर्षीय पीटीईटी पाठ्यक्रम में भाग लेना होता है जिसके लिए पीटीईटी की परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है|
पीटीईटी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन करवाया जाता है| राजस्थान में हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है| पीटीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा करवाया गया था और इस वर्ष भी उम्मीद है की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा ही करवाया जाएगा, इसका अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है की इस वर्ष परीक्षा का आयोजन कौन करवाएगा लेकिन हमें लगता है की परीक्षा के आवेदन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च से शुरू हो जायेंगे|
PTET 2024 Exam Preparation Overview
Post Name | PTET 2024 Exam Preparation |
Exam Name | Pre Teacher Education Test |
State | Rajasthan |
Exam language | Hindi & English |
Category | Exam |
Application Form Start | 6 March 2024 |
Rajasthan PTET 2024 Exam Pattern
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा तैयारी से पूर्व उम्मदीवार को परीक्षा पैटर्न को अवश्य समझ लेना चाहिए ताकि वह अपनी तैयारी को आसानी से शुरू कर सके और वह वही पढ़े जो परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है, हमने यहाँ आपको राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया है जिससे तैयारी में आसानी हो सके-
Section | Subject | Q. No. | Total Marks |
A | Mental Ability | 50 | 150 |
B | General Awareness | 50 | 150 |
C | Teaching Aptitude | 50 | 150 |
D | English and hindi grammar | 50 | 150 |
- सभी उम्मीदवार को पीटीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न के बारे में अवश्य देख लेना चाहिए|
- उम्मदीवार को सबसे पहले सरल टॉपिक को कवर करना चाहिए|
- पीटीईटी 2024 परीक्षा पत्र में कुल 4 भाग(Section) होंगे|
- सभी भाग(Section) 150 अंक के होंगे|
- सभी सेक्शन में 50-50 प्रश्न होंगे|
- भाग-C में उम्मदीवार को उत्तर वरीयता के अनुसार अंक मिलेंगे|
Rajasthan PTET 2024 Syllabus
राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न के बारे में चर्चा करने के पश्चात अब उम्मीदवार को परीक्षा सिलेबस के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए| हम यहाँ आपको बताने वाले है की पीटीईटी 2024 का सिलेबस क्या रहने वाले है, उम्मीदवार परीक्षा से पूर्व पीटीईटी 2024 का सिलेबस अवश्य देख लेना चाहिए| उम्मदीवार को किसी भी परीक्षा में भाग लेने से पूर्व नवीनतम पाठ्यक्रम के बारे में अवश्य देखना चाहिए , सिलेबस देखने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे – क्लिक हियर
पीटीईटी 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
पीटीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की चर्चा करने के पश्चात अब हम PTET 2024 Preparation Tips के बारे में देखेंगे, हम आपको टिप्स के साथ-साथ अब से रोजाना इस वेबसाइट पर परीक्षा तैयारी भी शुरू करवाने वाले है|
- उम्मीदवार को सबसे पहले जो परीक्षा दे रहा है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी पता होनी चाहिए|
- सबसे पहले उम्मदीवार को परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए|
- उम्मीदवार को हमने पीटीईटी 2024 सिलेबस टॉपिक वार बताया गया है|
- उम्मीदवार को सबसे पहले वह टॉपिक कवर करने चाहिए जो पढने में आसान हो|
- हमने टॉपिक वार सम्पूर्ण सिलेबस के बारे में बताया गया है|
- उम्मीदवार को भाग-A और भाग-C को पहले तैयार करना चाहिए|
- भाग-A मेंटल एबिलिटी है जिसे हिंदी में तार्किक योग्यता कहते है, उसे उम्मदीवार को सबसे पहले तैयार करना चाहिए|
- भाग-C को उम्मीदवार को भाग-A पढने के पश्चात तैयारी करनी चाहिए|
- भाग-B में सामान्य ज्ञान है जिसमे राजस्थान का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान और भारत का थोडा बहुत सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है|
- भाग-B में उम्मदीवार को परीक्षा से पूर्व के 6 महीनो का करंट अफेयर्स अवश्य तैयार कर लेना चाहिए|
- गत दो वर्षो से भाग-B में 3 से 4 प्रश्न हमें करंट अफेयर्स से देखने को मिलते है|
- भाग-D की तैयारी को अंतिम में करनी चाहिए और अच्छे से हिंदी व्याकरण को तैयार कर लेना चाहिए|
PTET 2024 Exam Day Tips
पीटीईटी 2024 की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार को यह टिप्स अवश्य फॉलो करना चाहिए, हमने आपको यंहां कुछ टिप्स दिया है जिसे आप फॉलो कर सकते है-
- परीक्षा केंद्र पर उम्मदीवार 1 घंटा पूर्व अवश्य पहुच जाना चाहिए|
- उम्मीदवार को अपने साथ अपनी एक डॉक्यूमेंट ले जानी है जिससे आपकी पहचान हो सके|
- सबसे पहले OMR Sheet को चेक करे|
- प्रश्न पत्र को चेक करे, प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों को अच्छे से देखे कही प्रश्न की प्रिंटिंग गलत तो नहीं है|
- OMR Sheet पर पूछी गई जानकारी को अच्छी तरह से भरे, प्रविष्टी गलत भरने पर पेन से क्रोस नहीं करे|
- उम्मदीवार को सबसे पहले भाग-B को साल्व्ड करना चाहिए|
- भाग-A को उम्मदीवार अंतिम में हल करगे तो सही रहेगा, ऐसा हमने कई बार देखा है की उम्मीदवार पहले भाग-A जिसमे तार्किक योग्यता के प्रश्न पूछे गए है उसे हल करते-करते काफी समय लगा देता है और अंतिम के प्रश्न छुट जाते है|
- उम्मीदवार को अपने टाइम को मैनेज करते हुए चलना चाहिए वरना प्रश्न पत्र पूरा हल नहीं हो पायेगा|
Official Website | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Homepage | Click Here |
मैं पीटीईटी की तैयारी कैसे शुरू करूं?
पीटीईटी की तैयारी शुरू करने से सम्बन्ध में हमने ऊपर लगभग 8 से 10 पॉइंट बताये है जिसे आप पढ़ कर अपनी तैयारी को शुरू कर सके और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सके|
क्या पीटीईटी परीक्षा कठिन है?
पीटीईटी परीक्षा कठिन तो नहीं है लेकिन इतनी आसान भी नहीं है की परीक्षा में सफलता से आसानी से मिल सके| आपको थोड़ी से मेहनत करनी होगी तभी आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे|
क्या में पीटीईटी 2024 में 400 से ज्यादा अंक हासिल कर सकता हूँ?
जी हाँ आप पीटीईटी 2024 में 400 से भी ज्यादा अंक हासिल कर सकते है पर इसके लिए आपको अपनी तैयारी को अच्छी तरीके से करनी होगी क्युकी बिना तैयारी के 400 से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाएंगे|
On this website, we try to upload all the information related to ptet 2024 which proves to be very helpful for the students.