PTET 2024 Syllabus in Hindi & English, नवीनतम एग्जाम सिलेबस पीडीऍफ़

PTET Syllabus 2024: जो उम्मीदवार पीटीईटी 2024 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें पीटीईटी परीक्षा के सिलेबस 2024 की जांच करनी चाहिए। पीटीईटी परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की मदद से आप प्रश्न पत्र स्तर के बारे में जान सकते हैं। पीटीईटी 2024 सिलेबस उन सभी उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करता है जो एक उचित दिशा में परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। इस पोस्ट में आप विस्तृत सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं। यहा से आप B.Ed 2 Year, B.A. B.Ed./B.Sc B.Ed में प्रवेश पाने के लिए Pre Teacher Entrance Test Syllabus प्राप्त कर सकते हैं। 

Rajasthan PTET Syllabus 2024

Rajasthan PTET Syllabus: राजस्थान पीटीईटी के लिए पाठ्यक्रम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा सरकार द्वारा जारी किया जाता है। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो 2 साल के बी.एड (Bachelor Of Education) और 4 साल के इंटीग्रेटेड बीए बी.एड./बी.एससी बी.एड कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं। परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है और साल में एक बार आयोजित की जाती है। किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले, उम्मीदवारों को इसके पीटीईटी सिलेबस से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए क्योंकि यह PTET Exam की तैयारी में मदद करता है। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा मई 2024 में आयोजित की जाएगी।

"

Rajasthan PTET 2024 Notification

PTET 2024 Syllabus in Hindi

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria

Rajasthan PTET Exam Date 2024

किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए हमारे पास उस परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना काफी जरुरी है जैसे- सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स जैसी जानकारी होना काफी जरुरी है| पीटीईटी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सिलेबस को अच्छे से देखना काफी जरुरी है, अगर अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार करते है तो अच्छे अंक प्राप्त होते है क्युकी ऐसा करने से हम वही सामग्री पड़ते है जो परीक्षा की दृष्टी से उपयोगी है| अगर हम सिलेबस नहीं देखते है तो वह भी पड़ते है जिसकी जरुरत परीक्षा की दृष्टी से महत्वपूर्ण नहीं है पर जो जरुरी होता है वह भी नहीं पढ़ पाते है इसलिए PTET 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पीटीईटी 2024 का नवीनतम पाठ्यक्रम जरुर पढ़ना चाहिए|

Rajasthan PTET Syllabus 2024 Overview

Exam DepartmentVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam NameRajasthan Pre Teacher Entrance Test 2024 (PTET)
Post NamePTET Syllabus 2024
Type of ExamEntrance Exam
StatusAvailable in File
Application Form start06/03/2024
PTET Form Fee Apply Last Date06/05/2024
PTET 2024 Form Apply Last Date06/05/2024
ArticleSyllabus
Official Websiteptetvmou2024.com

PTET Syllabus 2024 Latest Update

इस लेख में हमने आपको राजस्थान पीटीईटी 2024 का नवीनतम अपडेट किया गया सिलेबस उपलब्ध करवाया है| अगर आप पीटीईटी 2024 परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है तो आपको सिलेबस को अच्छे से पढ़ना पड़ेगा और उसके अनुसार अपनी तैयारी को मजबूत करनी होगी| किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा से जुड़े सिलेबस को अच्छे से रीड करना चाहिए, हमने आपको निचे पूरा सिलेबस उपलब्ध करवाया है|

PTET 2024 Syllabus

राजस्थान पीटीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न (हिंदी मीडियम)

PTET Syllabus 2024 in Hindi: जो उम्मीदवार पीटीईटी परीक्षा 2024 में भाग लेने जा रहे हैं, उन्हें पीटीईटी परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से देखना चाहिए। यहां हम सलाह दे रहे हैं कि आपकी तैयारी शुरू करने से पहले PTET 2024 Syllabus in Hindi को देखे और फिर अध्ययन करना शुरू करे। क्योंकि ज्यादातर प्रश्न परीक्षा सिलेबस और पिछले पेपर से पूछे जाते हैं।राजस्थान PTET Syllabus in Hindi विस्तार से नीचे दिया गया है।

PTET Exam Pattern 2024: राजस्थान पीटीईटी 2024 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा मे 4 भागो से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 600 नंबर के होंगे, 4 वर्गों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है:

भागविषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक योग्यता50150
बीशिक्षण अभिवृति एवं अभिरुचि50150
सीसामान्य ज्ञान50150
डीभाषा प्रवीणता (हिंदी/अंग्रेजी)50150

Rajasthan PTET 2024 Exam Pattern (English Medium)

PartSubjectsNumber of QuestionsMarks
AMental Ability50150
BTeaching Aptitude50150
CGeneral Knowledge50150
DEnglish / Hindi50150

पीटीईटी 2024 परीक्षा योजना निर्देश

  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थी के पास 3 घंटे 180 मिनट का समय होगा|
  • पेपर में कुल 4 वर्ग होंगे, सभी वर्ग के 50-50 प्रश्न देखने को मिलेंगे|
  • सभी वर्ग 150 अंक के होंगे|
  • भाग-बी टीचिंग aptitude में प्रश्न के अंक 3, 2, 1 और 0 निर्धारित किये गए है|
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं है|
  • प्रश्न-पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओ में होगा |
  • प्रश्नों का स्वरूप बहु-विकल्पात्मक (Objective type multiple choice) होगा, शायद इस बार हमें प्रश्न पत्र में 4 विकल्प की जगह 5 विकल्प नजर आ सकते है|

PTET Syllabus Topic Wise in Hindi

PTET Syllabus Topic Wise in Hindi: राजस्थान PTET 2024 चार खंडों में से प्रत्येक से 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड का PTET Syllabus 2024 Topic Wise नीचे दिया गया है:-

  • मानसिक योग्यता
  • शिक्षण अभिवृति एवं अभिरुचि
  • सामान्य ज्ञान
  • भाषा प्रवीणता (हिंदी/अंग्रेजी)

भाग – अ मानसिक योग्यता

  • सादृश्यता परिक्षण 
  • समानता
  • वर्गीकरण(बेमेल छाटना)
  • श्रृखला/श्रेणीक्रम 
  • वर्तनी एवं शब्दों का व्यवस्थीकरण
  • शब्द निर्माण 
  • सांकेतिक भाषा परिक्षण अन्य सारे टॉपिक की लिस्ट हमने निचे उपलब्ध करवाई गई है|

भाग – ब शिक्षण अभिवृति एवं अभिरुचि

  • सामाजिक परिपक्वता
  • नेतृत्व गुण
  • व्यवसायिक प्रतिबद्धता 
  • अन्त: वैयक्तिक सम्बन्ध
  • सम्प्रेषण क्षमता
  • सजगता

भाग – स सामान्य ज्ञान 

  • भारतीय इतिहास और संस्कृति 
  • भारत एवं उसके प्राकृतिक स्त्रोत 
  • महान भारतीय व्यक्तिव (अतीत एवं वर्तमान)
  • पर्यावण जागरूकता
  • राजस्थान बोध
  • राजस्थान का सामान्य परिचय एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान का भूगोल एवं अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान का इतिहास 
  • राजस्थान का कला एवं संस्कृति

भाग – डी भाषा-प्रवीणता 

  • शब्द भंडार
  • व्यावहारिक व्याकरण
  • वाक्य-संरचना
  • बोध-योग्यता
PTET 2024 SyllabusDownload Here
Official WebsiteClick Here

PTET 2024 Syllabus FAQ’s

Q.1: पीटीईटी का सिलेबस क्या है?

Ans: पीटीईटी में 4 भागो के साथ एक प्रश्न पत्र होता है, जिसमें मानसिक क्षमता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षा, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) शामिल हैं।

Q.2: क्या पीटीईटी में कोई नकारात्मक अंकन है?

Ans: पीटीईटी में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Q.3: मुझे राजस्थान पीटीईटी 2024 का सिलेबस कहां मिल सकता है?

Ans: आप राजस्थान पीटीईटी 2024 का सिलेबस ऊपर दिये गए लिंक से प्राप्त कर सकते है।

2 thoughts on “PTET 2024 Syllabus in Hindi & English, नवीनतम एग्जाम सिलेबस पीडीऍफ़”

Leave a Comment