Rajasthan PTET 2024 Correction Form पीटीईटी 2024 करेक्शन पैनल एक्टिव

Rajasthan PTET 2024 Correction Form, Result और अन्य जानकारी इस पोस्ट में दी गई है| वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा पीटीईटी 2024 करेक्शन फॉर्म जारी कर दिए है, अगर अभ्यर्थी ने आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलती की हो तो वह 07 मई 2024 तक सुधार कर सकता है| VMOU ने करेक्शन फॉर्म तिथि 07 मई 2024 से 09 मई 2024 तक रखी है, नियत समयावधि के अन्तराल में उम्मीदवार अपने आवेदन में हुई गलती का सुधारा कर सकते है|

PTET 2024 Correction Form

Rajasthan PTET 2024 Correction Form

Rajasthan PTE 2024 Correction panel शुरू कर दिया गया है। सभी आवेदक जो अपने पीटीईटी फॉर्म 2024 में सुधार करना चाहते हैं, वे पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट  खोलकर कर सकते हैं । यदि आपने प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 (पीटीईटी 2024) के लिए आवेदन किया है तो आप राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2024 विंडो के दौरान फॉर्म को संपादित कर सकते हैं । यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2024 के आवेदन पत्र में सभी विवरण सही और सत्यापन योग्य होने चाहिए। इसलिए राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2024 में सुधार करने से पहले प्रमाण पत्र और मार्कशीट से विवरण सत्यापित करें।

Rajasthan PTET 2024 Notification

PTET 2024 Syllabus in Hindi

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria

Rajasthan PTET Exam Date 2024

हम जानते है कभी-कभी अभ्यर्थी द्वारा अपने फॉर्म को सबमिट करते समय कही न कही गलती हो ही जाती है ऐसे में विधार्थी काफी चिंतित हो जाते है की उन्हें परीक्षा में बेठने दिया जाएगा या नहीं| अब आपको इस बात की चिंता करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है क्युकी बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र में की गई गलती को सुधारने का एक मौका आपको दिया जाता है| आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित समयावधि में अपने फॉर्म में करेक्शन करने होंगे, बोर्ड द्वारा आपको 2 दिन तक समय दिया जाता है जिसके भीतर आप करेक्शन कर सकते है| फॉर्म करेक्शन लिंक दो बार एक्टिव की जाती है, एक फॉर्म की अंतिम तिथि के कुछ दिन पश्चात और एक परीक्षा का परिणाम आने के पश्चात|

Rajasthan PTET 2024 Correction Form- Overview

Organisation NameVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam NameRajasthan Pre Teacher Education Test
CategoryRajasthan PTET Cut Off 2024
PTET 2024 Exam Date09 June 2024
Total candidates5.31 Lakh
Total Question200
Total Marks600
Negative MarkingNo
Exam ModeOffline
PTET Cut off Release dateJuly – August 2024
Official Websiteptetvmou2024.com

Rajasthan PTET 2024 Application Form Correction Latest Update

पीटीईटी 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती की गई थी जिसे सुधारने के लिए बोर्ड ने लिंक जारी कर दी है| बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई गलत जानकारी को सही कर सकते है| बोर्ड द्वारा सभी अभ्यर्थियों को 4 दिन का समय दिया गया है जिसके अन्तराल में उन्हें अपने फॉर्म में सुधर कर पायेंगे|

Rajasthan PTET 2024 Correction Form Date

PTET 2024 Correction Form Date बोर्ड द्वारा अस्थायी रूप से 07 जून 2024 को जारी की जाएगी । इसके बाद सभी आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट के करेक्शन पैनल विकल्प के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। जिन आवेदको ने अपने फॉर्म में गलती की है उन्हें पीटीईटी फॉर्म 2024 में सुधार करवाने के लिए अलग से शुल्क नहीं देना होगा। पीटीईटी के फॉर्म की आखिरी तारीख के बाद में बोर्ड की तरफ से करेक्शन फॉर्म शुरू होते है और इसके पश्चात एक बार फिर से परिणाम के बाद में फॉर्म ओपन होते है जिससे अभ्यर्थी को आसानी से अपनी गलत जानकारी को सही कर सके|

EventsDates
Start of Rajasthan PTET 2024 Application Form Correction07 May 2024
Last date for Rajasthan PTET 2024 Application Form Correction09 June 2024

How To Do Rajasthan PTET 2024 Application Form Correction?

अगर आपने पीटीईटी 2024 में आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती की है तो आप भी उसे टाइम रहते सुधार सकते है, अगर आप अपनी गलती को नहीं सुधारते है तो आपके लिए बाद में समस्या आ सकती है| हम आपको यहाँ निचे स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की किस प्रकार से फॉर्म में की गई गलती को सही किया जा सकता है –

स्टेप 1- सबसे पहले पीटीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|

स्टेप 2- अपने कोर्स का चयन करे जिससे आपने आवेदन किया था|

स्टेप 3- अब आपको राईट साइड में Correction Panel का विकल्प मिलेगा|

स्टेप 4- Correction Panel पर क्लिक करे|

स्टेप 5-  अब अपना नाम दर्ज करे, पिताजी का नाम और जन्म तिथि भरकर प्रोसीड करे|

स्टेप 6- इसके पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) जाएगा|

स्टेप 7- अब आपको OTP दर्ज करके जिस भी गलती को सुधारना चाहते है सुधार पायेंगे| 

Official Websiteptetvmou2024.com
Homepageptetraj2024.com

क्या में अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकता हु?

जी हाँ, आप अपने आवेदन में सुधार कर सकते है|

मेने अपने पिताजी के नाम में गलती कर दी है क्या में इसे सही कर सकता हु?

जी हाँ

7 thoughts on “Rajasthan PTET 2024 Correction Form पीटीईटी 2024 करेक्शन पैनल एक्टिव”

Leave a Comment