WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

PTET VMOU 2024, PTET 2024, PTET , PTET 2024 Online Form, Rajasthan PTET 2024 Official Website, Ptetraj2024, Rajasthan PTET 2024, Rajasthan PTET Exam Form, PTET 2024 Online, PTET Exam, PTET Admit Card, Rajasthan PTET 2024

Rajasthan Ptet 2024 का वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा आयोजित करवाएगा। PTET 2023 का एग्जाम गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा में आयोजित करवाया था इस बार PTET के एग्जाम से लेकर कॉलेज अलॉटमेंट तक सारी प्रक्रिया वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को सौपी गई है। Rajasthan PTET 2024  एग्जाम के फॉर्म 6 मार्च 2024 स्टार्ट होंगे, एवं PTET का एग्जाम 9 जून को आयोजित करवाया जाना है| PTET 2024 यानी Pre Teacher Education Test B.Ed (2 वर्ष) और B.A.B.ED/B.SC.B.ED (4 वर्ष ) में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। PTET 2024 की सीटें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग्यता के आधार पर तय कि जाती है। Rajasthan PTET 2024 , परीक्षा के लिए आवेदन पत्र, Admit Card, सिलेबस, मानदंड इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी आप हमारे इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा | PTET VMOU 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़े|

Online Study Material - Quality Classes

बिग अपडेट: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी इंटिग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड और दो वर्षीय बीएड परीक्षा के एडमिट कार्ड 02 जून को जारी कर दिए है जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है|

राजस्थान पीटीईटी 2024 आवेदन तिथि में बदलाव किया गया है वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा पीटीईटी 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई थी लेकिन काफी विधार्थी अपना आवेदन करने में असमर्थ रहे थे इसलिए vmou द्वारा एक बार फिर से पीटीईटी 2024 के लिए अभ्यर्थी 22 अप्रैल से 6 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है|

Rajasthan PTET Apply Online Application Form

Rajasthan PTET VMOU 2024 New Syllabus

Rajasthan PTET 2024 Online Preparation

Rajasthan PTET VMOU 2024 Official Website की मदद से आप अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है, किस प्रकार से PTET 2024 Application Form फिल करना है इसके बारे में हमने इस लेख में जानकारी उपलब्ध करवाई है अगर आप इसे देख कर आवेदन करते है तो आपको आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|

The Rajasthan PTET 2024 application process has started; the candidates who want to apply can apply with the help of the official website. Applications can be made from Ma `rch 6 to April 15, 2024, although it is expected that the last date may be extended later. We have explained the process of applying online below; please read the article.

EVENTDATES
PTET Form Start Date6/03/2024
PTET Form Fee Apply Last Date06/05/2024
PTET 2024 Form Apply Last Date06/05/2024
Application Correction Panel07/05/2024
Last date for application form correction09/05/2024
Releasing of Admit card2 June 2024
Rajasthan PTET Exam Date9 June 2024
Result Releasing Date22 June 2024

(Note – राजस्थान PTET 2024 के फॉर्म की www.ptetvmou2024.com पर भरे जा रहे हैं! PTET 2024 की Official Website से फॉर्म भरे जायेंगे।)

PTET 2024 Notification Released
  • हमारी यह वेबसाइट ptet 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है, हम यह पहले भी बता चुके है, राजस्थान PTET 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट www.ptetvmou2024.com है, हमारी यह वेबसाइट केवल PTET के अभ्यर्थियों के लिए बनाई गई है, जिसमे हम PTET 2024 फॉर्म डेट, Admit Card, Exam Date, Form Apply, Syllabus, Ptet 2024 News आदि उपलब्ध करवाते है |
Rajasthan PTET 2024

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria

Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria की बात करे तो दोनों कोर्स के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा रखे गए है| लगभग हर वर्ष PTET में आवेदन करने के लिए यही पात्रता मानदंड होते है, PTET 2024 में आवेदन करने के लिए भी विधार्थियों को यह पात्रता मानदंड को क्लियर करना आवश्यक रहेगा|

2 Year Bed Eligibility Criteria

Rajasthan PTET 2024 दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू होने वाले है, अगर आप भी 2 वर्षीय बीएड में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न पात्रता मानदंड को क्लियर करना होगा| उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से Graduation पास होना अनिवार्य है, अगर स्नातक में 50% से कम अंक प्राप्त हुए है तो वह अभ्यर्थी PTET 2024 में हिस्सा नहीं ले सकता है| ST/SC/OBC व अन्य स्पेशल वर्ग के अभ्यर्थी जैसे आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, विकलांग व तलाकशुदा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है अन्यथा वह PTET 2024 के पात्र नहीं होगा|

B.A B.Ed/B.Sc B.ED Eligibility Criteria

Rajasthan PTET 2024 चार वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू होने वाले है, अगर आप भी बीए बीएड/बीएससी बीएड में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न पात्रता मानदंड को क्लियर करना होगा| उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी माध्यमिक बोर्ड से कम से कम 50% अंकों से 12th पास होना अनिवार्य है, अगर 12वीं में 50% से कम अंक प्राप्त हुए है तो वह अभ्यर्थी PTET 2024 में हिस्सा नहीं ले सकता है| ST/SC/OBC व अन्य स्पेशल वर्ग के अभ्यर्थी जैसे आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, विकलांग व तलाकशुदा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड से कम से कम 45% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है अन्यथा वह PTET 2024 के पात्र नहीं होगा|

  • नोट: ज्यादा जानकारी के लिए Notification को पढे| REET 2024

Rajasthan PTET 2024 Online Registration

Rajasthan PTET 2024 Online Registration की बात करे तो वह बिलकुल आसन है आप अपने घर बेठे PTET 2024 में रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए कुछ स्टेप्स फोल्लोवं करने पड़ेंगे-

स्टेप 1: आवेदक केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर पायेगा| आवेदक को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा|

स्टेप 2: आवेदन को इस बात का विशेष ध्यान देना होता है की उसके द्वारा प्रदान की गई समस्त जानकारी सही और वैलिड हो अन्यता अभ्यर्थी क़ानूनी दुविधा में फस सकता है| बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी को आवेदन करना पड़ेगा|

स्टेप 3: जो अभ्यर्थी Rajasthan PTET 2024 में आवेदन करने वाले है उन्हें Photo साइज़ के बारे में अवश्य ध्यान रखना चाहिए, हमने निचे बताया है की फोटो की साइज़ क्या होनी चाहिए|

स्टेप 4: अगर आपके द्वारा स्कैन किये गए दस्तावेज सही से नहीं दिख रहे है या फिर किसी प्रकार की त्रुटी पाई जाती है तो बोर्ड आपका आवेदन अस्वीकार कर देगा|

स्टेप 5: आवेदक को आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल का बखूबी ध्यान रखना चाहिए क्युकी जब आवेदक काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेता है तो मोबाइल नंबर और ईमेल कि आवश्यकता होती है| BSTC 2025

How To Apply Rajasthan PTET 2024

Rajasthan PTET 2024 में आवेदन कर रहे सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है की इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसके पश्चात आवेदन करे क्युकी अभ्यर्थी आवेदन करते समय काफी गलतिय करते है ऐसे में हमने आपको यहाँ बताया है की किस प्रकार से बिना गलती के Rajasthan PTET 2024 में आवेदन किस प्रकार से करना है| यहाँ निचे हमने आपको स्टेप by स्टेप बताया है की किस प्रकार से पीटीईटी 2024 में आवेदन करना है-

स्टेप 1: सबसे पहले PTET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|

स्टेप 2: अब आपके सामने कोर्स सिलेक्शन का आप्शन दिख रहा होगा| अपनी सुविधा अनुसार कोर्स का चयन करे| (जैसे- ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएड को सेलेक्ट करे और 12वी. उत्तीर्ण विधार्थी 4 वर्षीय कोर्स का चयन करे)

स्टेप 3: अब आपके सामने Fill Application Form University Dunia का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करे|

How To Apply Rajasthan PTET 2024

स्टेप 4: अब नेक्स्ट विंडो में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म भरने के विकल्प दिखाई देंगे जिसे हम Form Apply की First Step कहते है इसमें निम्न जानकारी पूछी जायेगी जैसे- नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, कोर्स सिलेक्शन, फीस, पेमेंट आप्शन आदि

स्टेप 5: Form Apply की First Step में पूछी गई सभी जानकारी को अछे से फिल करके अब आपको नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कर देना है|

स्टेप 6: अब आपके सामने Form Apply की Second Step ओपन होगी जिसमे आपको फोटो और अन्य सभी डिटेल्स डालनी होगी| (पासपोर्ट साइज़ नवीनतम रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, मूल पता, विषय का चयन)

How To Apply Rajasthan PTET 2024

स्टेप 7: नेक्स्ट विंडो में आपके सामने आपके द्वारा भरी गई पूरी डिटेल्स को प्रीव्यू दिखेगा, अगर आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी सही है तो Make Payment पर क्लिक करे|

How To Apply Rajasthan PTET 2024

स्टेप 8: अब आपको 500 रूपए का चालान ऑनलाइन भरना होगा|

How To Apply Rajasthan PTET 2024

स्टेप 9: अंतिम में आपको फीस और फॉर्म को प्रिंट या अपने कंप्यूटर में सेव कर लेना है| (जरुरी जानकारी: आप पेमेंट चाललं नंबर हमेशा ध्यान में रखे)

How to Check Challan Transaction Status In PTET 2024

Rajasthan PTET 2024 की आवेदन प्रक्रिया में तो आपने भाग ले लिया लेकिन कभी-कभी आवेदन का पेमेंट failed हो जाता है ऐसी स्थिति में विद्यार्थी काफी चिंतित हो जाता है, आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी में आज के इस लेख में आपको Challan स्टेटस कैसे देखते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा-

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|

स्टेप 2: अब आपको अपने कोर्स का चयन करना है| (2 वर्षीय/ 4 वर्षीय)

स्टेप 3: अब आपको Check Challan Transaction Status का विकल्प दिखेगा|

How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2024

स्टेप 4: Check Challan Transaction Status पर क्लिक करे|

स्टेप 5: अब आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे From Challan Number Quality Classes & General Details अगर आपको चालान नंबर याद है तो आप Form Challan Number विकल्प का चयन कर अपना चालान प्राप्त करे अन्यथा General Details में आप अपनी संन्य जानकारी के साथ चालान प्राप्त करे सकते है|

How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2024

स्टेप 6: पूछी गई समस्त जानकारी फिल करके सबमिट करे नेक्स्ट विंडो में चालान स्टेटस इखेगा|

How To Download Rajasthan Ptet 2024 Admit Card

Rajasthan PTET 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान है, आप अपने घर बेठे भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है पर इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|

स्टेप 2: अब आपके सामने कोर्स चयन करने का विकल्प दिखेगा जिस कोर्स में आपने आवेदन किया है उसका चयन करे|

स्टेप 3: अब आपके सामने Right साइड में Get Admit Card Check का विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा|

स्टेप 4: अब अपनी सामान्य जानकारी डाले जैसे एप्लीकेशन नंबर और चाललं नंबर और सबमिट करे|

स्टेप 5: नेक्स्ट विंडो में आपको अपना एडमिट कार्ड दिखेगा जिसे आप अपने मोबाइल कंप्यूटर में सेव कर लेवे और प्रिंट अवश्य कर लेवे|

How To Download Rajasthan PTET 2024 Result

Rajasthan PTET 2024 की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थि अपना परिणाम डाउनलोड करना चाहेंगे, सभी विधार्थी अपना परिणाम घर बेठे अपने मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से देख पायेंगे, किस प्रकार से अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर पायेंगे उसके बारे में हमने यहाँ विस्तार से बताया है-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|

स्टेप 2: अपने कोर्स का चयन करे जिसमे आपने आवेदन किया है|

स्टेप 3: अब आपके सामने Right साइड में Get Result Check का विकल्प शो होगा उस पर क्लिक करना है|

स्टेप 4: अब आपको अपना रोल नंबर डालना है अगर आप अपना रोल नंबर भूल गए है तो अपना नाम पिताजी का नाम जन्म तिथि डाल कर सबमिट करना है|

स्टेप 5: नेक्स्ट विंडो में आपको अपना परिणाम दिखेगा जिसमे आपको मार्क्स दिख जायेंगे|

PTET 2024 Image Size

Image TypeSizeFormat
Photograph100 KB JPG/GIF/BMP
Signature50 KB JPG/GIF/BMP
Thumb100 KB JPG/GIF/BMP

Rajasthan PTET 2024 Helpline Number

Office Phone No: 0744-2471156
Mobile- 6367026526
Email ID: ptet2024@vmou.ac.in

Address : VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
RAWATBHATA ROAD, KOTA-324010, RAJASTHAN (INDIA)

HELP LINE02962-247022
PTET Full Form
PTET B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.- 2024 ( 4 Year course )  Form Apply Here
PTET BED Form ( 2  Year  Course )  Apply Here
English E Book for Rajasthan PTET Exams Buy Now
HINDI E Book for Rajasthan PTET Exams Buy Now
General Awareness E Book for Rajasthan PTET Exams Buy Now
Rajasthan PTET Exam Dates 2024
Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria
PTET 2024 Selection Process
Rajasthan PTET 2024 Application Fee
Documents Required While Filling PTET Application Form 2024
Rajasthan PTET Uploading Scanned Documents Size
Rajasthan PTET 2024 Online Registration
Rajasthan PTET 2024 Re Print Application Form 
Rajasthan PTET 2024 Exam Pattern
Rajasthan PTET 2024 Official Website 
Rajasthan PTET 2024 Form Correction
Rajasthan PTET 2024 Re Print fee Challan
Rajasthan PTET 2024 Syllabus
Rajasthan PTET 2024 Important Books
Rajasthan PTET 2024 Admit Card
Rajasthan PTET 2024 Result
Rajasthan PTET Counselling From 202

Rajasthan Ptet 2024 के फॉर्म कब भरे जायेंगे ?

6 March 2024

Rajasthan Ptet 2024 के फॉर्म कहा से भरे ?

https://ptetvmou2024.com/

How to Check Rajasthan PTET 2024 Admit Card?

Rajasthan PTET 2024 Admit card चेक करने के सारे स्टेप इस लेख में दिए गए है |

How to Check Rajasthan PTET 2024 Result?

Rajasthan PTET 2024 का परिणाम चेक करने के कुछ स्टेप आपको ptetvmou2024.com वेबसाइट में दिए गए है वहा से फॉलो कर आपना परिणाम चेक करे |

पीटीईटी में कितने प्रश्न होंगे?

पीटीईटी में कुल 200 प्रश्न होंगे।