Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 (Out) चार वर्षीय इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स के अभ्यर्थी काउंसलिंग करवाए

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 (Out), Registration Schedule, Allotment Date और अन्य समस्त जानकारी इस लेख में दी गई है| वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स काउंसलिंग प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी करेगा, उम्मीदवार काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करना होगा| अभी तक वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया जारी नहीं किया गया है, जैसे ही बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर टाइम टेबल जारी किया जाता है हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से इन्फॉर्म करेंगे| जो अभ्यर्थी पीटीईटी 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है वह इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको काउंसलिंग से सम्बंधित समस्त जानकारी इस लेख में मिलेगी| 

Rajasthan PTET 2 Year Counselling 2024

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर काउंसलिंग फॉर्म भरना होगा| Rajasthan PTET 4 ईयर Counselling form 26 जून से 19 जुलाई 2024 तक भर सकते हैं। जो उम्मीदवार 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते है वह पीटीईटी 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है| दो वर्षीय पीटीईटी 2024 कोर्स काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा कैसे लेना है इसके बारे में हमने इस लेख के अंत में बताया है, अगर आप काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके|

Rajasthan PTET 2 Year Counselling 2024

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर परीक्षा 2024 का आयोजन राजस्थान के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 28 मई 2024 को आयोजित करवाए थे जिसमे लगभग 5.41 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था| राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर परिणाम जारी करने के पश्चात अब बोर्ड द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है| जिन उम्मीदवारों के अछे अंक प्राप्त हुए वह काउंसलिंग प्रक्रिया में अवश्य हिस्सा लेवे, राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय बीएड काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार को 5000 हजार रुपए की रशीद कटती है|    

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 Overview

Organization NameVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam NameRajasthan Pre Teacher Education Test
CategoryRajasthan PTET College Allotment Result 2024
PTET 2024 Exam Date9 June 2024 (11:00 am to 2:00 pm)
Total candidates5.21 Lakh
PTET Answer Key Release date13 June 2024
PTET Result Date22 June 2024
Start Date PTET Counselling26 June 2024
Last Date PTET Counselling19 July 2024
Last date of college choice23 July 2024
PTET Counselling College Allotment Result Date30 July 2024
Date of submission of Admission fee Rs.2200030 July to 10 August 2024
Official Websiteptetggtu.com

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 Latest News

Rajasthan PTET 4 Year Counselling रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 है जो की काउंसलिंग के पश्चात कॉलेज नहीं मिलने पर 4500 रूपए उम्मीदवार को वापिस बैंक खाते में मिल जाते है| राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुवात अभी तक नहीं की गई है जैसे ही आधिकारिक तौर पर काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुवात की जाती है हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से इन्फॉर्म अवश्य कर देंगे| रोजाना आप लोग आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे ताकि आप जल्दी से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सके|

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 Schedule

Name of the EventPTET Counselling Schedule 2024
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 रुपए ऑनलाइन या ईमित्र के माध्यम से जमा करवाने की तिथि26 June to 19 July 2024
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क 5000 रुपए जमा करवाने के बाद)19 July to 23 July 2024
प्रथम काउंसलिंग बाद आवंटित महाविद्यालय की सूचना30 July 2024 (PTET 4 Year B.ED)
प्रवेश हेतु से शुल्क 22000 रुपए बैंक या ऑनलाइन या ईमित्र के माध्यम से जमा करवाना30 July to 10 August 2024
प्रथम काउंसलिंग पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्ट (शैक्षणिक सत्र प्रारंभ)30 July to 12 August 2024
अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन (महाविद्यालय में रिपोर्ट के पश्चात)30 July to 13 August 2024
अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात महाविद्यालय आवंटन की सूचना16 August 2024
अपवर्ड मूवमेंट पश्चात आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग17 August to 21 August 2024

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 Application Fee

PTET 4 Year Counselling 2024 Registration Fees5,000/-
PTET 4 Year Counselling 2024 Registration Fees Refund4,500/-
PTET 4 Year College Fees22,000/-

PTET 4 Year Counselling 2024 Required Documents

Rajasthan PTET Counselling 2024 रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • पीटीईटी 4 ईयर के लिए ग्रेजुएशन की अंक तालिका (काउंसलिंग के समय नेट से निकली हुई फोटोकॉपी भी चलेगी)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  • चालू मोबाइल नंबर
  • हमने कोई दस्तावेज इसका लाभ चाहते हैं।

How to Apply Rajasthan PTET 4 Year Counselling form 2024

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर काउंसलिंग 2024 में आवेदन कैसे करे इसके बारे में निचे स्टेप by स्टेप जानकारी उपलब्ध करवाई है, अगर आप लोग काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते है तो आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है|

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए |
  • अब आपके सामने राईट साइड में 4 वर्षीय कोर्स का विकल्प दिखाई देगा|
  • 4 वर्षीय बीएड कोर्स का चयन करे|
  • अब आपके सामने “Registration For Counselling” का विकल्प दिखाई देगा|
  • “Registration For Counselling” पर क्लिक करे|
  • अब आप अपना नाम, रोल नंबर, काउंसलिंग क्रमांक, जन्म तिथि और पूछी गई अन्य जानकारी सबमिट करे|
  • इसके पश्चात 5000 रुपए का भुगतान करे|
  • उमीदवार जब काउंसलिंग के लिए भुगतान करे इतना ध्यान रखे की उम्मीदवार अपने स्वयं के खाते से ही पेमेंट करे|
  • यह सारी प्रक्रिया सही से भरने के पश्चात फाइल को कंप्यूटर में सेव कर लेना है|
  • दो दिन पश्चात कॉलेज चॉइस का विकल्प ओपन होगा|
  • “Fill College Choice” पर क्लिक करे|
  • अपना रोल नंबर काउंसलिंग क्रमांक(जो की परिणाम पर होगा) और काउंसलिंग नंबर डाल कर सबमिट करे|
  • अब आपको अपने नजदीकी या आपकी मनपसंद की कॉलेज भरे|
  • फिर सबमिट कर देवे|
  • कॉलेज फिल की है उसकी पीडीऍफ़ अवश्य सेव करके रखे|
Official Websiteptet2024.com
Homepageptetraj2024.com

Rajasthan PTET 4 Year Counselling Date 2024 क्या है?

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर काउंसलिंग एवं 5000 रुपए जमा करवाने की तिथि 26 जून से 19 जुलाई 2024 तक रखी गई है। इसके बाद कॉलेज चॉइस भरने की तिथि 4 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक रखी गई है।

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 के लिए कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा।

Rajasthan PTET 4 Year Counselling 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

राजस्थान पीटीईटी 4 ईयर काउंसलिंग फॉर्म 2024 भरने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है।

Leave a Comment